upates

१० बोरवेल में वर्षा जल संचयन का कार्य संपन्न ,लगभग १० बोरवेल में गिट्टी डालकर काम ९० प्रतिशत पूरा हो चूका है ,बिरुल बाज़ार के युवाओ ने पंचायत के सुख चुके खाली पड़े ट्यूबवेल को पुनः जीवित करने हेतु किया श्रमदान,वर्षा जल संचयन पर अमरावती घाट में सेमिनार दिया गया,बिरुल बाज़ार में वर्षा जल संचयन पर सेमिनार

Saturday, 17 June 2017

birul bazar में पंचायत के बोरवेल पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम 70% पूरा

वर्षा जल संचयन ट्यूबवेल रिचार्जिंग का काम लगभग 70% पूरा हो चुका है प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से श्रमदान कर बिरुल के इन युवाओ ने लगभग 10 ट्यूबवेल में रिचार्जिंग सिस्टम बना लिया है


4 comments:

  1. वर्षा जल संचयन एक अटूट प्रयास हम लोगो ने किया है और इस मे हमारे साथ सभी ग्रामवासी का बहुत सारा सहयोग मिल रहा है और खास करके हमारे भाई इंजी.अमित कनेरे और इंजी.सुबोध महेन्द्रे का मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हु जिनके कारण यह एक अच्छा कदम वर्षा जल संचयन के रूप में ग्राम विकास के लिए उठाया गया
    हम(वर्षा जल संचयन टीम)सभी का धन्यवाद देना चाहते है और उम्मीद भी करते है कि हर अच्छे काम मे हमारा साथ दे ताकि हमारा ग्राम बिरुल बाजार शिखर पर हो....हमारी वर्षा जल संचयन टीम की तरफ से आप सभी का धन्यवाद...

    ReplyDelete
  2. Well done! You are settling a bright example for the people of Bigul Bazar and around. God bless you all.

    ReplyDelete
  3. हमारा ग्रुप में सब सेम हैं ना कोई PM है ना कोई CM हैं

    ReplyDelete