हर वर्ष हमारा भू जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है आज बिरुल बाजार का भूजलस्तर 700 फिट है,इसका कारण वर्षा का कम होना नही है इसका मुख्य कारण पानी का उचित प्रबंधन न होना है हमारा मुख्य उद्देश्य लोगो को वर्षा जल संचयन की विधि सीखा कर जल का उचित प्रबंधन करना है जिससे भविष्य में कोई मुश्किल ना हो ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वर्षा जल संचयन एक अटूट प्रयास हम लोगो ने किया है और इस मे हमारे साथ सभी ग्रामवासी का बहुत सारा सहयोग मिल रहा है और खास करके हमारे भाई इंजी.अमित कनेरे और इंजी.सुबोध महेन्द्रे का मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हु जिनके कारण यह एक अच्छा कदम वर्षा जल संचयन के रूप में ग्राम विकास के लिए उठाया गया
ReplyDeleteहम(वर्षा जल संचयन टीम)सभी का धन्यवाद देना चाहते है और उम्मीद भी करते है कि हर अच्छे काम मे हमारा साथ दे ताकि हमारा ग्राम बिरुल बाजार शिखर पर हो....हमारी वर्षा जल संचयन टीम की तरफ से आप सभी का धन्यवाद...
Well done! You are settling a bright example for the people of Bigul Bazar and around. God bless you all.
ReplyDeleteThanku sir...
Deleteहमारा ग्रुप में सब सेम हैं ना कोई PM है ना कोई CM हैं
ReplyDelete