upates

१० बोरवेल में वर्षा जल संचयन का कार्य संपन्न ,लगभग १० बोरवेल में गिट्टी डालकर काम ९० प्रतिशत पूरा हो चूका है ,बिरुल बाज़ार के युवाओ ने पंचायत के सुख चुके खाली पड़े ट्यूबवेल को पुनः जीवित करने हेतु किया श्रमदान,वर्षा जल संचयन पर अमरावती घाट में सेमिनार दिया गया,बिरुल बाज़ार में वर्षा जल संचयन पर सेमिनार

Tuesday, 23 May 2017

बिरुल बाज़ार के युवाओ ने पंचायत के सुख चुके खाली पड़े ट्यूबवेल को पुनः जीवित करने हेतु किया श्रमदान

बिरुल बाज़ार में पंचायत के २० से अधिक ट्यूबवेल खाली पढ़े है, सुख चुके है एव उनकी गहराइ ६०० फिट से अधिक है अगर इसमें से सिर्फ १० को रिचार्ज (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) कर दिया गया तो पिने के पानी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी |

आज २३ मई सुबह ६ बजे युवावो ने इकठ्ठा होकर ट्यूबवेल रिचार्ज करने के लिए श्रमदान किया |
और यह सिलसिला निरन्तर चलेगा |


1 comment:

  1. Commendable work by youth. We have lots & lots of hopes from you. You have infinite potential to change the history & geography of our village. We know you can do it and will certainly do it. All the best.

    ReplyDelete