upates

१० बोरवेल में वर्षा जल संचयन का कार्य संपन्न ,लगभग १० बोरवेल में गिट्टी डालकर काम ९० प्रतिशत पूरा हो चूका है ,बिरुल बाज़ार के युवाओ ने पंचायत के सुख चुके खाली पड़े ट्यूबवेल को पुनः जीवित करने हेतु किया श्रमदान,वर्षा जल संचयन पर अमरावती घाट में सेमिनार दिया गया,बिरुल बाज़ार में वर्षा जल संचयन पर सेमिनार

Saturday, 27 May 2017

अब तो कलेक्टर ने भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए की इन युवाओ की सहायता


बिरुल बाजार के युवाओं की मेहनत रंग लाई कलेक्टर ने पूर्ण सहायता करने के लिए आश्वासन दिया है अब तो पंचायत भी  मदद कर रही है जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदना शुरू है इस तरह हम कई सारे पंचायत के बोरवेल्स को चार्ज कर देंगे और फिर हमें आगे आने वाले दिनों में कभी पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा

बिरुल बाज़ार मर कलेक्टर  की सहायता से वर्षा जल संचयन का काम शुरू 

बिरुल बाज़ार के युवा श्रमदान करते हुए 


बिरुल बाज़ार क युवा रेन वाटर हार्वेस्टिंग करते  हुए 

Tuesday, 23 May 2017

बिरुल बाज़ार के युवाओ ने पंचायत के सुख चुके खाली पड़े ट्यूबवेल को पुनः जीवित करने हेतु किया श्रमदान

बिरुल बाज़ार में पंचायत के २० से अधिक ट्यूबवेल खाली पढ़े है, सुख चुके है एव उनकी गहराइ ६०० फिट से अधिक है अगर इसमें से सिर्फ १० को रिचार्ज (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) कर दिया गया तो पिने के पानी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी |

आज २३ मई सुबह ६ बजे युवावो ने इकठ्ठा होकर ट्यूबवेल रिचार्ज करने के लिए श्रमदान किया |
और यह सिलसिला निरन्तर चलेगा |